खत्म हुई पीएम मोदी की मीटिंग, कहा- मत बनने दो बुरहान को बड़ा नेता
नई दिल्ली 12 जुलाई 2016 (IMNB). जम्मू-कश्मीर में हिंसक
प्रदर्शनों को लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को बैठक की. 7 आरसीआर में हुई यह
बैठक लगातार दो घंटे तक चली. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान घाटी में शांति
बनाए रखने की अपील की और राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
सूत्रों के मुताबिक पीएम ने राज्य सरकार को हालात काबू करने के लिए पूरी
छूट दी है. पीएम मोदी ने बैठक में राज्य सरकार को हालात का सामना बेहतर
तरीके से करने को कहा है. साथ ही केंद्र सरकार की पूरी मदद मिलने का भी
आश्वासन दिया है. पीएम ने साफ कहा कि बुरहान वानी एक आतंकवादी था, उसे बड़ा
नेता न बनाया जाए. उसे आतंकी के तौर पर ही देखा जाए. पीएम ने कहा कि
पत्थरबाजी करने वाले युवाओं से राज्य सरकार निपटेगी. लेकिन सुरक्षा ठिकानों
और सुरक्षा कर्मियों पर हमलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इससे सख्ती से निपटा जाएगा.