Breaking News

बर्रा के सचान चौराहे पर नाले में बहा लाखों लीटर पेयजल


कानपुर 01 जुलाई 2016 (मोहित गुप्‍ता). सरकारी लापरवाही का जीता जागता उदाहरण आज तब देखने को मिला जब बर्रा के सचान चौराहे पर लाखों लीटर पीने का पानी नाली में बह गया। एक तरफ तो पेयजल की समस्या को लेकर सरकार चिंतित है वहीं दूसरी तरफ जलकल विभाग के अधिकारी अपने कार्यो के प्रति घोर लापरवाही बरत रहे हैं।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बर्रा के सचान चौराहे के पास पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान आज  पाइप लाइन टूट कर पानी का फव्‍वारा 10 से 15 फिट तक जाता दिखा, जिसके चलते  लाखों लीटर पानी नाली में बह कर बर्बाद हो गया। क्षेत्रीय दुकानदार शशिकान्त मिश्रा ने बताया की पानी बहने की सूचना जलकल विभाग के अधिकारियों के बावजूद कोई कर्मचारी झांकने तक नहीं आया।