सुनंदा पुष्कर केस में हुई थी मेहर तरार से पूछताछ, शशि थरूर के साथ संबंधों से किया था इनकार
नई दिल्ली 18 जुलाई 2016 (IMNB). पूर्व केंद्रीय मंत्री और
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के मामले
में नया खुलासा हुआ है. पाक कॉलमनिस्ट मेहर तरार से दिल्ली पुलिस की एसआईटी
ने मार्च महीने में पूछताछ की थी. ये पूछताछ उस समय हुई थी , जब फरवरी 2016
में वो दिल्ली आई थीं. दिल्ली के फाइव स्टार में ये पूछताछ की गई थी.
तरार से उनके
और सुनंदा के बीच जनवरी-फरवरी 2014 के बीच हुई बहस को लेकर भी पूछताछ की
गई. मेहर तरार ने पूछताछ के दौरान शशि थरूर से किसी भी तरह के नजदीकी
संबंध से इनकार किया था. हालांकि उन्होंने बताया कि वे पूर्व केंद्रीय
मंत्री को जानती थीं, और 2013 में एक पुस्तक प्रदर्शनी में उनसे मुलाकात
हुई थी. गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की
पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के होटल लीला पैलेस के सुइट
नंबर 345 में मृत पाई गई थी. महिला पत्रकार और सुनंदा की दोस्त नलिनी सिंह
ने पूछताछ में बताया था कि शशि थरूर सुनंदा से रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे.
वह सुनंदा से तलाक लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते
थे. सुनंदा इस बात को लेकर बेहद नाराज व तनाव में थीं. मेहर तरार से इन
आरोपों के बारे में भी पूछा गया था.