कानपुर - बर्रा में पकड़ा गया नकली शराब का काला कारोबार
कानपुर 07 जुलाई 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में कई वर्षो से चल रहे नकली शराब बनाने के काले कारोबार का आज भंडाफोड़ हो गया। एसपी साऊथ डॉ संजय कुमार यादव के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाहन को नष्ट कर आबकारी विभाग को सूचना दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मर्दनपुर के एकधरा गांव में कई वर्षो से चल रहे नकली शराब बनाने के काले कारोबार का बर्रा पुलिस ने आज अन्त कर दिया। पुलिस ने छापा मार कर 4 जगहों से ड्रम में मिले लाहन को जब्त कर लिया और नष्ट कर दिया। बताते चले की गाँव में रहने वाले दंबग प्रताप सिंह कई वर्षो से कच्ची शराब बना गाँव में सस्ते दामों में जहर बेचने का काम करता है। गाँव में रहने वाले सुरेश ने बताया की जहरीली शराब पी कर गाँव के अभी तक 100 से अधिक लोग मर चुके हैं। गाँव में पूरी तरह से दहशत का माहौल बना हुआ है। कई वर्षो से चल रहे जहरीली शराब के इस कारोबार की कई दफा शिकायत किये जाने के बावजूद अभी तक आबकारी विभाग का कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आया। एस पी साऊथ डॉ संजय कुमार यादव ने बताया की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाहन को नष्ट कर आबकारी विभाग को सूचना दे दी है।