कानपुर - पनकी पावर हाउस में आयोजित हुआ वृक्षारोपण का कार्यक्रम
कानपुर 11 जुलाई 2016 (महेश प्रताप सिंह). आज पनकी ताप विद्युत गृह स्थिति विद्युत परिषद इण्टरमीडिएट कालेज तथा परियोजना चिकित्सालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अभियंता एच.पी सिंह द्वारा किया गया। वृक्षारोपण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 400 से अधिक पौधे लगाये गये।
पौधों को लगाने में अभियंता संघ, अवर अभियंता संघ, विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन एवं विधुत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया तथा लगाये गये पौधों की सुरक्षा के लिये सभी लोगों ने शपथ भी ली।
इस अवसर पर मुख्य अधीक्षण अभियंता रंजन श्रीवास्तव, मयंक मांगलिक, अविक्षित सिंह, डी.वी पाल, आर.के दीक्षित, अधिशासी अभियंता पवन कुमार गुप्ता, एस.एन भास्कर, सौरभ खरे, वरिष्ठ लेखाधिकारी रवीश गुप्ता, प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह, डॉ नवनीत कुमार, डॉ दीप्ति सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शशिकांत वर्मा एवं आकाश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।