पेड़ से बाईक टकराने से हुआ हादसा, दो की मौत
सम्भल 09 जुलाई 2016 (सुनील कुमार). पेड़ से बाइक टकराने से आज दो युवकों की मौत
हो गयी। गाँव नाधौस से कुछ दूरी पर बहजोई
की तरफ युवकों की बाइक एक पेड़ से जा
टकराई। भीषण टक्कर में दोनों युवकों
की मौत हो गई। हादसे की
जानकारी पर दोनों मुस्लिम युवकों के परिवारों में ईद
की खुशियां मातम में बदल गईं।
कस्बे के गांव नाधौस निवासी नन्हें (19) पुत्र मेहंदी हसन पड़ोसी भूरे (20) पुत्र नौसे के साथ बाइक से बहजोई की ओर आ रहा था। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे उनकी बाइक अभी नाधौस से कुछ दूर ही पहुंची थी कि, एक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बेकाबू बाइक सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों ही बढ़ईगिरी के काम में अपने-अपने पिता का हाथ बंटाते थे।
कस्बे के गांव नाधौस निवासी नन्हें (19) पुत्र मेहंदी हसन पड़ोसी भूरे (20) पुत्र नौसे के साथ बाइक से बहजोई की ओर आ रहा था। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे उनकी बाइक अभी नाधौस से कुछ दूर ही पहुंची थी कि, एक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बेकाबू बाइक सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों ही बढ़ईगिरी के काम में अपने-अपने पिता का हाथ बंटाते थे।