Breaking News

संजय शर्मा बने आईरा के जिला संगठन मंत्री

कानपुर 09 जुलाई 2016 (रोशनी चौरसिया). All India Reporter’s Association (AIRA) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष श्री पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री और प्रदेश महासचिव श्री अविनाश श्रीवास्‍तव जी की उपस्थिति में आज कानपुर में हुई एक बैठक में श्री संजय शर्मा जी को कानपुर जिले का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया।

आइरा के चेयरमैन श्री तारिक जकी, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री फरीद कादरी एवं राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता श्री तारिक आजमी जी ने फोन पर संजय शर्मा जी को बधाई दी। आईरा के पदाधिकारियों ने आशा जताई की श्री संजय शर्मा जी कानपुर जिले में AIRA की टीम गठित करने और पत्रकारों की समस्या के तत्काल निवारण हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। क्‍योंकि आईरा से जुडे पत्रकार कलम से ही नहीं कर्म से भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हैं। 
 
बैठक में गोपाल गुप्‍ता, नीरज तिवारी, शीलू शुक्‍ला, अमित राजपूत, आशीष त्रिपाठी, मोहम्‍मद नदीम, आदिल अहमद, अंकित सिंह, पारस गुप्‍ता, प्रशान्‍त दीक्षित, पप्‍पू यादव, कुबेर चर्तुवेदी, सौरभ गुप्‍ता, रोहित कुमार, अमित त्रिपाठी, मयंक यादव, इब्राहीम खान, आलोक गुप्‍ता, फैसल हयात, डॉ. एस.के शर्मा, संजय शर्मा, फुरकान खान, नाजिम, मोहित गुप्‍ता, अनुराग सिंह, धर्मेन्‍द्र सिंह, मोहम्‍मद शोएब, मो0 अनीस, के.सी दीक्षित, मो0 शिजान सिद्धीकी, शिव मंगल शुक्‍ला, दिग्विजय सिंह, आलोक जादौन, प्रदीप श्रीवास्‍तव, अभिषेक त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे।