आतंकियों के निशाने पर हैं देश के IAS और IPS अफसर, अलर्ट जारी
चंडीगढ़ 09 जुलाई 2016 (IMNB). आतंकियों के निशाने पर अब देश के
नौकरशाह हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 जुलाई को एक अलर्ट जारी किया
है. इसके मुताबिक यह सूचना मिली है कि अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट
(AQIS) सीनियर IAS और IPS अफसरों पर हमला करने की तैयारी में है.
खुफिया
सूचनाओं के मुताबिक अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के चीफ मौलाना
असीम उमर ने भारतीय मुस्लिमों को इस मामले में समझा-बुझाकर जिहाद के लिए
तैयार किया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की है कि असीम ने
भारतीय मुस्लिमों को यह कहा है कि सीनियर IAS और IPS अफसरों को मारकर वे
जिहाद कर सकेंगे.
दिल्ली पुलिस की चिट्ठी में कहा गया है कि सभी अफसरों
ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं. अफसरों के साथ ही उनसे जुड़े स्टाफ की
भी सुरक्षा बढ़ा दी जाए. इतना ही नहीं सभी पुलिस स्टेशन, जिनमें सीनियर
अफसरों के ऑफिस भी शामिल हैं और रिहायशी कॉलोनियों जहां अफसर रहते हैं, उन
सबकी तत्काल सुरक्षा बढ़ा दी जाए.