कश्मीर पर बोले आजाद, क्या मासूमों पर पैलेट गन चलाना सही है
नई दिल्ली 18 जुलाई 2016 (IMNB). कश्मीर में बुरहान बानी के मारे
जाने के बाद से पिछले 10 दिन से जारी हिंसा पर राज्यसभा में भी चर्चा हुई।
राज्यसभा में कश्मीर में हिंसा पर चर्चा में बोलने की शुरुआत करते हुए
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, जिस तरह से
गोलियों का इस्तेमाल किया गया, पैलेट गन का इस्तेमाल किया गया क्या वह सही
है।
कश्मीर से जो व्हाट्सएप पर तस्वीरें आ रही हैं वो हम आप देख नहीं सकते। उन्होंने उस बच्चे की स्थिति के बारे में सदन को बताया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आजाद ने कहा, 2008 से क्यों ज्यादा बढ़ रहे हैं आतंकवादी। ये चिंता का विषय है। घाटी में ऐसी कोई जगह नहीं बची जहां स्थिति खराब नहीं दिख रही। हममें से कोई हिंसा का समर्थन नहीं करता लेकिन आतंकवादी और आम जनता के बीच बर्ताव में अंतर होना चाहिए कि नहीं। क्या एक बच्चे, बूढ़े और साधारण आदमी को वही गोली मारी जाए जैसे आतंकवादी को मारी जाए। हम आतंकवाद को खत्म करने में सरकार के साथ हैं लेकिन इस तरह से हम आपके साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा, सारे हॉस्पिटल भरे हुए हैं। 1800 के करीब लड़के, औरतें मर्द जख्मी हैं। पैलेट गन का शिकार हुए हैं। गोलियों से शिकार हुए हैं। ये आज तक नहीं हुआ। हरियाणा में भी बड़े पैमाने पर सेना ने कार्रवाई की लेकिन इस तरह से लोग नहीं जख्मी हुए। विदित हो कि कश्मीर में 10 दिन से कर्फ्यू जारी है। हिंसा में अब तक 42 लोग मारे गए हैं।