नजीराबाद लूट सुलझाने पर एसएसपी को व्यापारियों ने किया सम्मानित
कानपुर 6 जुलाई 2016 (शीलू शुक्ला). नजीराबाद में आभूषण व्यापारी से हुई लूट के मामले को कानपुर पुलिस द्वारा रिकार्ड समय में सुलझाये जाने पर कानपुर के सम्मानित सिख व पंजाबी समाज, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद और वरिष्ठ नेता अम्बर त्रिवेदी द्वारा आज कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर तथा उनकी तेजतरार टीम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह पम्मी, नीतू सिंह, अजीत पाल सिंह, विनीत पाल सिंह(अधिवक्ता), बाबी सिंह, हरजीत सिंह काके, अमरजीत सिंह रिन्कू, मनन्त सिंह आदि मौजूद थे।