Prestige कंपनी ने किया निशुल्क सर्विस कैंप का आयोजन
कानपुर 09 जुलाई 2016 (शीलू शुक्ला). TTK Prestige लिमिटेड कंपनी ने आज अपने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर एक निशुल्क सर्विस कैंप का आयोजन किया. शुक्रवार 8 जुलाई से रविवार 10 जुलाई तक मेसर्स आयुष इंटरनेशनल एक्सप्रेस रोड गोल्डी मसाले के सामने निशुल्क सर्विस कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें कंपनी के सर्वोत्तम एवं कुशल वर्करों द्वारा उपकरणों की समस्या का समाधान किया जायेगा.
TTK Prestige लिमिटेड कंपनी द्वारा निशुल्क सर्विस कैंप की जानकारी होते ही भारी तादात में आम जनता सर्विस कैंप का लाभ उठाने अपने घरों से ख़राब उपकरणों को लेकर पहुंच गई, निशुल्क सर्विस कैंप का आम जनता ने खूब लाभ उठाया.