US : प्रदर्शन के दौरान 10 अधिकारियों को गोली लगी, 4 की मौत
वाशिंगटन 09 जुलाई 2016 (IMNB). डलास में आज चल रहे विरोध प्रदर्शन
के दौरान कम से कम दो स्नाइपर्स ने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं,
जिसके कारण चार अधिकारियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह
जानकारी पुलिस ने दी है। ये
प्रदर्शनकारी बुधवार को मिनसोटा के एक अधिकारी द्वारा फिलांदो कास्टाइल को
गोली मार दिए जाने के बाद जुटे थे.
डलास पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने संवाददाताओं को
बताया कि स्नाइपर्स ने अधिकारियों पर जिस तरह से गोलियां चलाईं, वह घात
लगाकर हमला करने जैसा था। बाद में पुलिस ने एक बयान में कहा कि डलास
एसडब्ल्यूएटी अधिकारियों के साथ हुई गोलीबारी में शामिल एक संदिग्ध हिरासत
में है और एक व्यक्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि बम निरोधी
दस्ते ने एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया है। इस सप्ताह मिनेसोटा के उपनगर
सेंट पॉल और लुइसियाना के बेटन रोज में इस सप्ताह हुई घातक पुलिसिया
गोलीबारी के विरोध में कल सैंकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे थे।
स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 45 मिनट पर गोलीबारी शुरू हो गई थी। ये
प्रदर्शनकारी बुधवार को मिनसोटा के एक अधिकारी द्वारा फिलांदो कास्टाइल को
गोली मार दिए जाने के बाद जुटे थे। सेंट पॉल उपनगर में जिस समय कार में
बैठे फिलांदो को गोली मारी गई, उस समय कार में एक महिला और बच्ची भी थी।
गोली मारे जाने के बाद के घटनाक्रम को फेसबुक वीडियो के जरिए शेयर कर दिया
गया था।