पाक को आतंकवाद को पनाह देने वाला देश घोषित करें, हमें बना रहा मूर्ख :- US सांसद
वाशिंगटन 13 जुलाई 2016 (IMNB). अमेरिकी सांसदों एवं विशेषज्ञों ने
पाकिस्तान को दी जानी मदद में कटौती करने और इसे आतंकवाद को प्रायोजित
करने वाले देश के तौर पर सूचीबद्ध करने की अपील करते हुए कहा कि आतंकवादी
तत्वों को समर्थन देने वाला और चीजों को जोड़तोड़ कर पेश करने वाला यह देश
अमेरिका को मूर्ख समझता रहा है।
सदन की विदेश मामलों की समिति की एशिया एवं
प्रशांत उपसमिति के अध्यक्ष मैट सैल्मन ने कहा, वे हमें मूर्ख बना रहे
हैं। वे हमें मूर्ख समझते हैं। यह माफिया को धन देने की तरह है। पूर्ववर्ती
बुश काल के शीर्ष राज नेता जाल्मे खलीलजाद ने सांसदों से कहा कि पाकिस्तानी
नेतृत्व ने किस प्रकार दशकों से अमेरिकी प्रणाली के साथ खेल खेला है।
उन्होंने कहा, यदि मैं गैरराजनयिक शब्द का इस्तेमाल कर सकता हूं तो हम बहुत
भोले भाले रहे हैं। सैल्मन ने खलीलजाद की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, भोले
भाले मूर्ख। अधिकतर अमेरिकी यह देख सकते हैं और हमारे तथाकथित नेताओं को यह
बात अभी तक समझ नहीं आई। फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज के लॉन्ग वार
जर्नल के वरिष्ठ संपादक बिल रोजियो ने खलीलजाद से अपील की कि पाकिस्तान को
दी जाने वाली मदद में कटौती की जाए और उसे आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले
देश के रूप में सूचीबद्ध किया जाए।