कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच होगा परमाणु युद्ध : सलाउद्दीन
नई दिल्ली 08 अगस्त 2016 (IMNB). आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन
के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने पाकिस्तान के कराची में प्रेस कॉन्फ्रेंस की
है। इस कॉन्प्रेस में उसने कहा है कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के
बीच परमाणु युद्ध हो सकता है। उसने अपने बेहद भड़काऊ अंदाज में कहा कि
कश्मीर के लोग खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे। वहां युद्ध और हथियार बंद
जिहाद के अलावा कोई रास्ता नहीं रह गया है।
सैयद सलाउद्दीन ने कहा है कि कश्मीरी, भारत
के खिलाफ लड़ेंगे। उनसे अपने जहरीले बयान में कहा कि पाकिस्तान को
कश्मीरियों की मदद करनी चाहिए। उसने इस मदद को पाकिस्तान की ड्यूटी बताया।
उसने भारत को युद्ध की चेतावनी दी और कहा कि मोदी सरकार कश्मीरियों की आवाज
को दबा रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान बुरहान वानी को शहीद बता चुका है
और कश्मीर में हालात पिछले काफी वक्त से खराब चल रहे हैं।