कानपुर - पनकी पुलिस ने औरैया से बरामद किया लापता युवक
कानपुर 10 अगस्त 2016 (महेश प्रताप सिंह). थाना पनकी इंण्डस्ट्रियल एरिया स्थित तिरुवाला कम्पनी के मजदूरों ने प्रबन्धन पर मजदूर शिवम का अपरहण करके गायब करने का आरोप लगाया था। इस सम्बन्ध में गुमशुदा के मामा उदय सिहं द्वारा थाना पनकी में गुमशुदगी भी पंजीकृत करायी थी। आज पुलिस ने गुमशुदा शिवम को उसकी मौसी के गाँव पाता, थाना फफूंद जनपद औरैया से बरामद कर लिया।
गुमशुदा के परिजनों व मजदूरों के द्बारा तिरुवाला कम्पनी के मालिकान व अधिकारी के ऊपर अपहरण का आरोप लगाये जाने पर थाना पनकी में मु०अ०स०340/16 धारा 364 आई०पी०सी दिनांक 08/08/16 को पंजीकृत कर विवेचना थानध्यक्ष पनकी को दी गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर शलभ माथुर द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में उक्त घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष पनकी आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन अपृहत की बरामदगी हेतु किया गया था।टीम द्वारा अपृहत गुमशुदा शिवम को उसकी मौसी लक्ष्मी देवी, बुआ सुनिता देवी व चाचा राजेन्द्र सिंह चौहान के गाँव पाता थाना फफूंद जनपद औरैया से बरामद किया गया।
गुमशुदा के परिजनों व मजदूरों के द्बारा तिरुवाला कम्पनी के मालिकान व अधिकारी के ऊपर अपहरण का आरोप लगाये जाने पर थाना पनकी में मु०अ०स०340/16 धारा 364 आई०पी०सी दिनांक 08/08/16 को पंजीकृत कर विवेचना थानध्यक्ष पनकी को दी गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर शलभ माथुर द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में उक्त घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष पनकी आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन अपृहत की बरामदगी हेतु किया गया था।टीम द्वारा अपृहत गुमशुदा शिवम को उसकी मौसी लक्ष्मी देवी, बुआ सुनिता देवी व चाचा राजेन्द्र सिंह चौहान के गाँव पाता थाना फफूंद जनपद औरैया से बरामद किया गया।
गुमशुदा शिवम ने पूछताछ में बताया कि वह भांग के नशे का लती है, घटना वाले दिन भांग खा कर कम्पनी में काम करने गया था। कम्पनी में लंच के समय उसने भांग वाली ठण्डाई पी लिया। जिससे उसे अत्यधिक नशा हो गया और नशे में वो शिकोहाबाद चला गया। नशा कम होने पर व घरवालों की याद आने पर अपनी बुआ के गांव पाता फफूंद आ गया। जानकारी करके पनकी पुलिस ने उसे बरामद कर, शिवम का मेडिकल करा कर परिजन को सुपुर्द कर दिया। बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी इ० एरिया इन्द्रजीत सिंह, सिपाही बहादूर सिंह, राम औतार बघेल और लुकमान अली शामिल थे।