ठेका सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
अल्हागंज 11 अगस्त 2016. नगर पंचायत आऊट सोर्सिंग (ठेका) सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में शासन के द्वारा संविदा सफाई कर्मचारियों के पदों की नियुक्तियों में आउटसोर्सिंग (ठेका) सफाई कर्मचारियों को समायोजित करने की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार संविदा सफाई कर्मचारियों का कहना है कि विगत कई वर्षो से नगर पंचायत में किये गये उनके सफाई कार्यो को दृष्टीगत रखते हुए संविदा सफाई कर्मचारियों की नियुक्तिओं में उनको समायोजित करा जाना चाहिये। कर्मचारियों ने कहा की यदि शासन द्वारा आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को नियमानुसार समायोजित किया जाता है तो उनके परिवारों को बेघर और भूखा नहीं रहना पड़ेगा। वर्तमान मे नगर पंचायत में तीन नियमित व शासन द्वारा बारह संविदा कर्मचारियों के साथ अट्ठाइस आउट सोर्सिंग (ठेका) कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।