कासगंज के भरगैन में हुआ दंगल का आयोजन
कासगंज 5 अगस्त 2016 (आकिब खान). दरगाह हज़रत मौदूद चिश्ती रह. अलै. की याद में भरगैन में आज विशाल दंगल का आयोजन किया गया। पटियाली की विधायक ज़ीनत खान एवं नाशी खान ने फीता काटकर दंगल का उद्घाटन
किया। दंगल में पहलवानों के दाव-पेंच देखने आस-पास के इलाकों से हजारों की भीड़
उमड पडी।
भरगैन के अध्यक्ष अब्दुल्ला खान ने अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। पटियाली विधायक जीनत खान एवं पैकफैड की डायरेक्टर नाशी खान फैरी ने मुख़्तसर तकरीर में लोगों को भरगैन में हुए विकास कार्य गिनाये।