राखी और मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया टैलेन्ट
कानपुर 18 अगस्त 2016 (शीलू शुक्ला). दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में आज बीएड विभाग द्वारा वृक्षारोपण राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने सुंदर मेंहदी लगा कर एवं विभिन्न प्रकार की राखियां बना कर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया।
जानकारी के अनुसार कालेज की दर्जनों छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। वृक्षारोपण, मेहंदी एवं राखी के कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर साधना सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ अर्चना वर्मा एवं विभागाध्यक्ष डॉ गीतांजलि मौर्य द्वारा किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निशु तिवारी एवं डॉक्टर सान्त्वना शुक्ला तथा राखी एवं मेंहदी प्रतियोगिता डा० ऊषा शुक्ला ले किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा० रश्मि शुक्ला, डा० सबीहा अंजुम आदि अध्यापिकायें उपस्थित रहीं।