शाहजहांपुर - यूथ ब्रिगेड ने धूमधाम के साथ मनाया आजादी दिवस
शाहजहांपुर 17 अगस्त 2016. देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जनपद के वीर अमर शहीदों को आदर्श मानते हुए शाहजहांपुर यूथ ब्रिगेड ने 70 वीं आजादी का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। युवाओं ने शहीदों को नमन कर हाथों में तिरंगा एवं वन्देमातरम व भारत माता की जय बोलते हुये शहर के विभिन्न मार्गो पर बाइक रैली निकाली।
इस अवसर पर सभी ने एक सुर में भ्रष्टाचार न करेंगे और न ही होने देने की शपथ भी ली । इससे पूर्व सैकड़ों युवा नगर पालिका स्थित शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष एकत्र हुए जहाँ सभी ने अमर शहीद अशफाक उल्ला खां, ठा. रोशन सिंह, पं. राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद सभी ने आजादी और देश पर मर मिटने वाले शहीदों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। यहाँ से सभी युवाओं ने एक सुर में वन्दे मातरम, भारत माता के जयकारों के साथ बाइक रैली निकाली।
जोश में सराबोर युवाओं ने बाइक रैली में तिरंगे झंडा लहराकर अपनी देशभक्ति को दिखाया। उन्होंने अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में जाकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा के पुष्प चढ़ाते हुए उन्हें नमन किया। यह बाइक रैली शहर के तमाम मार्गो से होकर पुनः नगर पालिका के पास आकार समाप्त हुई। युवाओं की हुंकार और देश भक्ति नारों से पूरा शहर देश भक्ति से डूब गया। इस मौके पर रोहित यादव, अभिनय गुप्ता, अनिल मिश्रा आदि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से सभी लोग शपथ लो कि इस वीर शहीदों की धरती पर भृष्टाचार न करेंगे और न होने देंगे। इस मौके पर रोजा चेयरमैन अजय गुप्ता उर्फ पोता, अमित त्यागी, अभिनय कुमार गुप्ता, रोहित यादव, किशोर गुप्ता, अनिल मिश्रा,ई.अनुज गुप्ता , आशीष वर्मा, आसिफ अली, इं. अनुज गुप्ता, गजेन्द्र गंगवार, अजय यादव, सचिन रस्तोगी, अनूप कुमार, सलमान खान, सादान खान, विजय, अमिताभ तिवारी, आश्वर्य अवस्थी, रोहित सक्सेना, अंकित सक्सेना, लवी मेस्टन, रवि कैथवार, महेंद्र चावला, टीनू मोगा, अशित पाठक, सौरभ सिंह, तरुण सिंह आदि सैकड़ों युवा मौजूद रहे।