अल्हागंज - वाटर सप्लाई ठप्प होने से जनता में आक्रोश
अल्हागंज 17 अगस्त 2016. नगर के मोहल्ला अधुई में वाटर सप्लाई ठप्प होने से जनता में आक्रोश व्यापत है। मोहल्ले के वासिन्दे रामसिंह, हरिशचन्द, रामौतार, राजिन्द्र, रामसरन, मेना, मिश्रुराईन, बीरपाल, अनिल शुक्ला, कृष्ण मुरारी आदि लोगो ने बताया कि पिछले तीन माह से नलों से बूँद बूँद पानी आ रहा था वो भी पिछले एक महीने से बिल्कुल ठप्प हो गया है।
पानी न होने के कारण मोहल्ले के करीब सौ परिवार पानी के लिऐ तरस रहे हैं। गनीमत यह है कि मोहल्ले के समाज सेवी मनोज मिश्रा प्रतिदिन जनरेटर चालित सबमर्सिबल पम्प से सभी को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे जानवरों और जनता की पेयजल जरुरतें पूरी हो रही हैं। इसकी शिकायतें कई बार नगर पंचायत तथा सभासद को दी गई है लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। दूसरी तरफ चेयरमैन चन्द्रेश गुप्ता का कहना है कि अधुई मोहल्ले की पाईप लाईन पूरी तरह ब्लाक है। मिट्टी और कीचड़ पूरे पाईप में भरा है। सप्लाई शुरु करने के लिऐ पूरी पाईप लाईन को खोला जायेगा।
पानी न होने के कारण मोहल्ले के करीब सौ परिवार पानी के लिऐ तरस रहे हैं। गनीमत यह है कि मोहल्ले के समाज सेवी मनोज मिश्रा प्रतिदिन जनरेटर चालित सबमर्सिबल पम्प से सभी को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे जानवरों और जनता की पेयजल जरुरतें पूरी हो रही हैं। इसकी शिकायतें कई बार नगर पंचायत तथा सभासद को दी गई है लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। दूसरी तरफ चेयरमैन चन्द्रेश गुप्ता का कहना है कि अधुई मोहल्ले की पाईप लाईन पूरी तरह ब्लाक है। मिट्टी और कीचड़ पूरे पाईप में भरा है। सप्लाई शुरु करने के लिऐ पूरी पाईप लाईन को खोला जायेगा।