कानपुर - रोटरी क्लब ने आयोजित की जल संरक्षण पर परिचर्चा
कानपुर 31 जुलाई 2016 (शीलू शुक्ला). रोटरी क्लब ऑफ कानपुर ने आज राघवेन्द्र स्वरूप सभागार में जल संरक्षण पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे अंकित अग्रवाल ने बताया की बेटियों के सम्मान सुरक्षा के लिए यदि "selfie with daughter" चलायी जा सकती है तो जल संरक्षण के लिए "selfie with water" रूपी वृहद अभियान क्यों नहीं चलाया जा सकता।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जल संरक्षण के लिए बच्चों व महिलाओं के मध्य सरल व सुलभ भाषा में जागरूकता अभियान चलाने कि आवश्यकता है। लोगों को जल संरक्षण के लिए जमीन पर आकर कार्य करना पड़ेगा। केवल वातानुकूलित सभागार में जल संरक्षण पर चर्चा करने का समय व्यतीत हो चुका है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तरूण खन्ना, गौरव अग्रवाल जैन, अंकित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मनीष त्रिपाठी आदि सदस्यों ने शिरकत करी।