कानपुर - पांडु नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत
कानपुर 31 अगस्त 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में पांडु नदी में नहाने गए दो सगे भाईयों समेत तीन की डूबने से मौत हो गई। पनकी पड़ाव निवासी सुनील प्रजापति के दो बेटे हिमांशु (10) व दिव्यांशु (11) तथा अजीत कुमार (9) और जय प्रकाश सविता का बेटा लकी दोपहर 2:00 बजे नदी में नहाने गए थे। नहाते समय तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।
सूचना पर पनकी और सचेंडी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों के लेट पहुचँने के कारण बच्चों को ढूढने में काफी देरी हो गई। काफी प्रयास के बाद रात तक दो बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तीसरे बच्चे की तलाश जारी है। पनकी एसओ ने बताया कि सुनील प्रजापति के दो बेटे में से एक का पता नहीं चल रहा है। उसकी तलाश जारी है।