Breaking News

कानपुर - पनकी नहर में फिर मिली युवक की लाश

कानपुर 25 अगस्त 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में पनकी नहर लोहे के पुल के पास एक युवक की लावारिस लाश मिली है।  युवक की उम्र तकरीबन 25 से 30 साल है। यह लाश लगभग 20 दिन पुरानी है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने गाढ़े नीले रंग की जींस व लाल रंग की अंडर वियर काले रंग की चमड़े की बेल्ट पहनी हुई है। उसकी जेब में गुलाबी रंग का रुमाल मिला है। लाश काफी गल गई है। जिससे उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि लाश काफी पुरानी होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही जानकारी हो पायेगी।