कानपुर - जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
कानपुर 26 अगस्त 2016 (महेश प्रताप सिंह). जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। सचेंडी थाना क्षेत्र के कटरा घनश्यामपुर गांव में रहने वाले रामकुमार सविता का बेटा अरविन्द सुबह घर में बने सीवर की सफाई के लिये टैंक में उतरा। तो टैंक में मौजूद जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा।
जानकारी के अनुसार अरविन्द को बचाने के लिये बड़ा भाई बबलू भी टैंक में उतर गया। जब दोनों बाहर नहीं आये तो मां मालती उनको बचाने के लिये टैंक में कूदी और वो भी जहरीली गैस की चपेट में आ गई। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को देखने के लिये गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अरविन्द को बचाने के लिये बड़ा भाई बबलू भी टैंक में उतर गया। जब दोनों बाहर नहीं आये तो मां मालती उनको बचाने के लिये टैंक में कूदी और वो भी जहरीली गैस की चपेट में आ गई। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को देखने के लिये गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।