अल्हागंज - प्रशासन की ढिलाई से बंद है दस रुपये के सिक्कों का चलन
अल्हागंज 28 अगस्त 2016. प्रशासन की ढिलाई की वजह से नगर में दस रुपये के सिक्कों का चलन अभी भी बन्द है। इस स्थिति के चलते ग्रामीण व नगर के उपभोक्ता काफ़ी परेशान हैं। छोटे दुकानदारों के पास दस रुपये के सिक्के काफ़ी मात्रा में इकट्ठे हो गऐ हैं। वहीं बड़े दुकानदार उन्हें लेने से इनकार कर रहे हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है और न ही कोई भी निर्देश क्षेत्र की पुलिस को दे रहा है। सिक्कों को लेकर ग्राहकों और दुकानदारों के बीच विवाद होते रहते हैं। मजबूर होकर ग्राहक उपभोक्ता वस्तु स्वयं ही वापस कर देता है या दुकानदार उससे सौदा छीन लेता है। दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा है कि दस रुपये के सिक्के लेने से इन्कार करने वालों की शिकायत आती है तो उनके खिलाफ़ कार्यवाही की जाऐगी।