कानपुर - नवीन मार्केट में ट्रैफिक पुलिस ने दिखायी सख्ती
कानपुर 31 जुलाई 2016 (शीलू शुक्ला).शहर को हाईटेक सिटी बनाने एवं आम जनता को जाम से राहत देने के लिए जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर पुरजोर प्रयास कर रहे हैं, इसी क्रम में आज प्रशासन द्वारा नवीन मार्केट में तिरछी गाड़ियों व जाम से राहत दिलाने के लिए व्यापारियों से बातचीत कर सख्त कार्यवाही की गयी।
जानकारी के अनुसार सीओ ट्रैफिक रणविजय सिंह और टीआई दिनेश सिंह ने ट्रैफिक पुलिस के दल बल के साथ परेड से डीसी ला जाने वाली रोड पर अभियान चलाया। अभियान में सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बक्शा गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे कई गाड़ियां एक-एक हफ्ते खड़ी रहती हैं। अभियान में किसी गाड़ी का चालान हुआ तो किसी को ट्रैफिक की गाड़ी ने उठा लिया। जाम हटने से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली।