कानपुर - पनकी हाइवे पर डंपर और स्कूटी में भीषण टक्कर, तीन छात्रायें घायल
कानपुर 6 अगस्त 2016 (सूरज वर्मा/महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के समीप आज एक एक्सीडेन्ट में 3 छात्रायें बुरी तरह घायल हो गयीं। हाइवे पर स्कूटी सवार 3 लड़कियों ने तेज़ रफ़्तार से चलाते हुए हाइवे के किनारे खड़े डंपर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पलट गयी और तीनों लड़कियों को गम्भीर चोटें आईं।
घटना की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने प्रीती व शिवानी निवासी अज़ीतगंज किदवईनगर और ललिता निवासी बाबूपुरवा को गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों की हालत गम्भीर बनी हुई है। लड़कियां BA में एडमिशन लेने हेतु अर्मापुर डिग्री कॉलेज जा रही थीं।
घटना की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने प्रीती व शिवानी निवासी अज़ीतगंज किदवईनगर और ललिता निवासी बाबूपुरवा को गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों की हालत गम्भीर बनी हुई है। लड़कियां BA में एडमिशन लेने हेतु अर्मापुर डिग्री कॉलेज जा रही थीं।