कानपुर - सचेंडी में बाइक सवार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, हालत गम्भीर
कानपुर 13 अगस्त 2016 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी थाना क्षेत्र मे सचेंडी थाने के थोड़ा सा आगे किसान नगर के पास मैदा फैक्ट्री के सामने एक बाइक सवार गौरव सिंह S/0 राम बाबू सिंह निवासी ग्राम रूखवार अकबरपुर कानपुर देहात खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर से उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पास के कन्हैयालाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया। भर्ती हुए व्यक्ति के इलाज में अस्पताल की गंभीर लापरवाही नजर आई, 1 घंटे तक अस्पताल में मरीज तड़पता रहा मगर इलाज के नाम पर सिर्फ प्राइमरी ट्रीटमेंट किया गया । परिजनों के पहुंचने पर उसे हैलट रिफर कर दिया गया।
डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया। भर्ती हुए व्यक्ति के इलाज में अस्पताल की गंभीर लापरवाही नजर आई, 1 घंटे तक अस्पताल में मरीज तड़पता रहा मगर इलाज के नाम पर सिर्फ प्राइमरी ट्रीटमेंट किया गया । परिजनों के पहुंचने पर उसे हैलट रिफर कर दिया गया।