पनकी में काफी संघर्ष के बाद हुआ सडक निर्माण प्रारम्भ
कानपुर 5 अगस्त 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी बी ब्लाक में वार्ड ६४ के पार्षद विनय अग्रवाल द्वारा ४१२ ब्लाक से ४५५ ब्लाक तक की डामर रोड का भूमि पूजन आज क्षेत्रीय नागरिकों के साथ किया गया। सडक की लागत तकरीबन 20 लाख रुपये है। पार्षद ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र की जनता को आने जाने में जो परेशानी होती थी उससे राहत मिल जायेगी।
क्षेत्र की जनता ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की और राहत की सांस ली। बताते चलें कि पनकी की सडकों के हाल बेहाल हैं और आये दिन कोई न कोई राहगीर सडक के गड्डों में गिर कर चोटहिल होता रहता है। स्थानीय निवासी काफी समय से इस विषय में लिखापढी कर रहे हैं पर अभी तक प्रशासन कानों में तेल डाले बैठा था। अब कई वर्षो बाद यहां सडक निर्माण प्रारम्भ हुआ है जिससे जनता में उत्साह व्याप्त है। इस मौके पर पनकी हाउस ओनर्स एसोसिएशन के संयोजक पुष्पेन्द्र जायसवाल, बनर्जी दादा, राम यश गुप्ता, बी के सिहं, अारती तिवारी, श्रद्धा कुलश्रेष्ठ, अर्चना मिश्रा, कनक दुबे और सुभाष सिहं आदि लोग उपस्थित रहे।
क्षेत्र की जनता ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की और राहत की सांस ली। बताते चलें कि पनकी की सडकों के हाल बेहाल हैं और आये दिन कोई न कोई राहगीर सडक के गड्डों में गिर कर चोटहिल होता रहता है। स्थानीय निवासी काफी समय से इस विषय में लिखापढी कर रहे हैं पर अभी तक प्रशासन कानों में तेल डाले बैठा था। अब कई वर्षो बाद यहां सडक निर्माण प्रारम्भ हुआ है जिससे जनता में उत्साह व्याप्त है। इस मौके पर पनकी हाउस ओनर्स एसोसिएशन के संयोजक पुष्पेन्द्र जायसवाल, बनर्जी दादा, राम यश गुप्ता, बी के सिहं, अारती तिवारी, श्रद्धा कुलश्रेष्ठ, अर्चना मिश्रा, कनक दुबे और सुभाष सिहं आदि लोग उपस्थित रहे।