कानपुर - पनकी में गैस रिसाव से मचा हडकंम्प
कानपुर 22 अगस्त 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी एलएमएल चौराहे के ऊपर फ्लाईओवर पर आज एक एलपीजी टैंकर खराब हो कर बंद हो गया। उसको स्टार्ट करने के लिए टैंकर ड्राइवर सचिंदर ने बगल से निकल रही JCB से धक्का लगवाया। अचानक JCB का आगे वाला हिस्सा लगने से टैंकर के पीछे बना हुआ वाल्व टूट गया और गैस रिसाव होने लगा।
जानकारी के अनुसार गैस रिसाव होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने भौती बाईपास पर ट्रैफिक की आवाजाही को रोक दिया और रूट डायवर्ट किया। गैस टैंकर को ठीक कराने के लिए प्लांट में भिजवाया गया। गैस प्लांट वालों ने लीकेज को रबर सील लगाकर रोका। JCB वाला गंभीर हालात को देखते हुए वहां से JCB लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार गैस रिसाव होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने भौती बाईपास पर ट्रैफिक की आवाजाही को रोक दिया और रूट डायवर्ट किया। गैस टैंकर को ठीक कराने के लिए प्लांट में भिजवाया गया। गैस प्लांट वालों ने लीकेज को रबर सील लगाकर रोका। JCB वाला गंभीर हालात को देखते हुए वहां से JCB लेकर फरार हो गया।