कानपुर - पत्नी को नहर में फेंका और खुद भी कूद गया
कानपुर 31 जुलाई 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में पनकी नहर आवास विकास पुल पर एक युवक ने अपनी पत्नी को उठा कर नहर में फेंक दिया और बाद में खुद भी कूद गया। पास में खड़े युवक ने दोनों को नहर से बाहर निकला। सूचना पर कर मौके पर आयी पुलिस दोनों को थाने ले गयी।
जानकारी के अनुसार पनकी पावर हाउस निवासी मनोज पुत्र कैलाश चंद्र ने अपनी पत्नी अलका चौधरी की हत्या के मकसद से आज दोपहर को उसे पनकी नहर में फेंक दिया और खुद भी कूद गया। पास में खड़े युवक ओमप्रकाश ने देखा और दोनों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले जब पति मनोज से विवाद हुआ था तो उसने उसका फोन तोड़ दिया था। जिसकी वजह से उसका सिम बंद हो गया था। पत्नी अलका फील्ड गन फैक्ट्री में ट्रेनिंग कर रही थी जो की पूरी हो गई है। उसके पास कई जरूरी कॉल नौकरी के लिए आ रहे थे। इसलिए पति ने उससे कहा कि चलो मैं तुम्हारा सिम खुलवा देता हूं और उसे आवाज विकास की तरफ ले जाने लगा तभी अचानक उसने बीच नहर पुल पर गाड़ी बंद कर दी और इसे उठा कर नहर में फेंक दिया। जिसके बाद वह खुद भी कूद गया। महिला का मायका आवास विकास में है। उसके पिता का नाम राम शंकर चौधरी और मां का नाम वीना चौधरी है। महिला पैर से विकलांग है।महिला के मुताबिक इन दोनों के बीच में असमंजस नहीं बन पा रहा था जिसकी वजह से वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। लेकिन पति उसे जबरन अपने साथ रखना चाहता है।