मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर हुए दो भीषण हादसे, 8 लोगों की मौत
मथुरा 13 अगस्त 2016 (IMNB). मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे
पर अलसुबह सुरीर क्षेत्र में दो भीषण हादसे हो गए। रोडवेज बस और कैंटर की
भिड़ंत में 6 लोगों के मरने की सूचना है। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर
पहुंचे पुलिस प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं दूसरे हादसे में
2 कार चालकों के मरने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा से
मैनपुरी जा रही रोडवेज बस एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 93 के पास रात करीब 4
बजे अचानक खराब हो गई। उसी समय पीछे से आ रहे कैंटर ने उसमें जोरदार टक्कर
जड़ दी। इस हादसे में 4 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 ने मथुरा के अस्पताल
में दम तोड़ा। मरने वालों के नाम पते मालूम नहीं चल सके हैं। दूसरे हादसे
में एक्सप्रेस वे पर ही माइल स्टोन 89 के पास बेकाबू कार पलटने से कार सवार
पति रामपाल सिंह और उनकी पत्नी लज्जावती निवासी हैदरपुर फर्रुखाबाद की
मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र सतेंद्रपाल और कार चालक सलमान पुत्र
इकबाल निवासी प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है।
दोनों ही हादसों में मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को अस्पताल
पहुंचाया।