नक्सलियों के गढ़ गोमपाड़ा में लहराया तिरंगा, सोनी सोरी ने ग्रामीणों के साथ गाया राष्ट्रगान
छत्तीसगढ़ 18 अगस्त 2016 (छत्तीसगढ़ ब्यूरो). छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रहने वाली आप पार्टी व आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी ने पुलिस के दबाव और नक्सलियों की धमकियों की परवाह न करते हुए माओवादियों के गढ़ गोमपाड़ा में पहली बार तिरंगा फहराया। सोनी सोरी कुछ ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ 15 अगस्त को गोमपाड़ा पहुंची और वहां ध्वजारोहण किया।
सोनी सोरी नक्सलवाद से लड़ने के नाम पर आदिवासियों पर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार पुलिस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। पिछले दिनों गोमपाड़ में हुई घटनाओं को लेकर भी सोनी सोरी ने सवाल उठाए थे। सोनी सोरी ने नक्सलियों के दबाव का विरोध करने और उनके भारतीय लोकतंत्र में भरोसा न करने की सोच को चुनौती देने के लिए गोमपाड़ जाकर झंडा फहराने का फैसला किया और आखिरकार वह इस काम में सफल भी रहीं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में सोनी सोरी ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। वह लंबे समय से स्थानीय जनता के पक्ष में आवाज उठाती रही हैं।