मानक के अनुरूप कार्य न होने पर क्षेत्रीय जनता ने किया धरना प्रदर्शन
कानपुर 12 अगस्त 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा 8 के एक पार्क के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने को लेकर क्षेत्रीय जनता ने आज व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बर्रा 8 वार्ड 62 के बालाजी पार्क के सुन्दरीकरण हेतु विगत दिनों विधायक निधि से धन पास हुआ था। परन्तु पार्क के निर्माण में ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुये क्षेत्रीय जनता ने आज भारी विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान इलाकाई लोगाें ने पार्षद और विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। स्थानीय निवासी अनिरुद्ध ने खुलासा टीवी को बताया की विधायक के करीबी एक विद्यालय के प्रबंधक अपने विद्यालय के सामने पार्क का मुख्य द्वार बनवा रहे हैं जबकि मेन गेट दाई तरफ होना चाहिए। जनता द्वारा विरोध करने पर उक्त प्रबन्धक महोदय अभद्रता करने लगे थे। इस सब से आक्रोशित जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। धरना प्रदर्शन में मालती देवी, शशी दुबे, सरला मिश्रा, भानु, रजोल, जयकरन सिंह, रमपत, अतुल पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।