कानपुर - जनता नगर चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुयी लाखों की चोरी
कानपुर 9 अगस्त 2016 (मोहित गुप्ता/रोहित कुमार). सूबे की सपा सरकार पुलिस को कितना भी हाईटेक कर ले मगर पुलिस का लचर रवैया न सुधरने वाला। कानपुर का दक्षिण इलाका तो जैसे चोरों का गढ़ बन गया है, बेख़ौफ़ चोर घूम घूम कर लूट, डकैती, छीनैती को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लग रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्रा 6 एचआईजी में एक रिटायर्ड अधिकारी के घर में कारोबारी संजय कुमार किराये पर रहते हैं। परिवार में पत्नी कशिश और बेटा नकुल है। नकुल ने खुलासा टीवी को बताया की उनके पिता संजय का लीवर ख़राब होने के कारण 4 अगस्त को गुड़गांव वेदांता अस्पताल में उनका इलाज करवा कर कल देर रात वो लोग वापस आ रहे थे। घर पर उनके मकान मालिक को नीचे कमरे की लाइट जली होने पर शक हुआ। और उन्होंने किरायेदार संजय को सूचना दी। संजय ने बताया की घर लौट कर उन्होंने पाया कि चोरों ने 2 लाख 45 हजार के जेवरात, 3 लाख 50 हजार नगदी, कपडे, स्कूल बैग, एलसीडी समेत लगभग 10 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुटी रही।