तेजाब से जली महिला की मदद के लिये All India Reporter's Association (AIRA) आगे आया
कानपुर 28 अगस्त 2016 (अमित राजपूत). बीते शुक्रवार को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के आउटर पर महिला के साथ रेप में असफल होने पर दंरिदों द्वारा महिला के चहरे पर तेजाब डाला गया था। इस मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को गम्भीरता से लेते हुये आज AIRA संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पीडित महिला से लाला लाजपत राय अस्पताल में मुलाकात की और उसके ईलाज व कार्यवाही से सम्बन्धित जानकारी ली।
आईरा के प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव और मण्डल उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करवाने के लिये आईरा के सदस्य पीडिता की पूरी मदद करेंगे। अस्पताल में पीडिता से मिलने पहुंचे आईरा के प्रमुख सदस्यों में अविनाश श्रीवास्तव, गोपाल गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, अमित राजपूत, संजीव कुमार, आनन्द बाबा, आदिल अहमद, पप्पू यादव, रिजवान, अत्तहर रसूल, शोयब, संजय शर्मा, आरिफ खान, दीपक प्रजपति, राहुल धवन, अंकित सिंह, अशोक वर्मा, साकेत वर्मा, दिलीप राजपूत, अनूप वर्मा, शिवम शुक्ला आदि लोग शामिल थे।