Breaking News

अब कानपुर में भी आसानी से होगी आनलाइन फ्री होम डिलीवरी

कानपुर 24 अगस्त 2016. नवीन मार्केट स्थित प्रेस कलब में आज कानपुर के पहले ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल गांधीबाग डाट काम का शुभारम्भ किया गया। शॉपिंग पोर्टल के संचालक श्‍वेतान्क गुप्ता ने कानपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता के दौरान इस पोर्टल की खासियत को बताया।
उन्‍होंने कहा की लगभग 50 शहरों में इस ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का विस्तार हो चुका है जिनमें कानपुर भी शामिल है। इस पोर्टल में लगभग पाँच हजार से ज्यादा श्रंखला के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं । इस ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के द्वारा अब आसानी से घर बैठे फ्री होम डिलीवरी के साथ लोग अपने घर में कोई भी प्रोडक्ट मंगवा सकते हैं। इस पोर्टल का नाम www.gandhibagh.com है। संचालक श्‍वेतान्क गुप्ता ने यह भी बताया कि यदि हमारे पोर्टल से ग्राहक किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को खरीदता है और प्रोडक्ट पसन्द न हो तो फ्री में वह उसे बदलकर दूसरा प्रोडक्ट आसानी से ले सकता है।