कानपुर - होटल लैण्डमार्क में हुआ UP गारमेन्ट फेयर 2016 का शुभारम्भ
कानपुर 31 अगस्त 2016 (शीलू शुक्ला). गारमेंट्स फेयर एसोसिएशन द्वारा आज होटल लैण्डमार्क में उत्तर प्रदेश गारमेंट्स फेयर 2016 का शुभारम्भ किया गया। एसोसिएशन के मंत्री राहुल कुमार ने बताया कि इस प्रर्दशनी में 30 गारमेंट्स उत्पादकों द्वारा अपने सबसे अधिक उत्कृष्ट गारमेंट्स उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस प्रर्दशनी में दिखाये गये इन उत्पादों को आगामी होली एवं गीष्म सीजन के मौके पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने हेतु फुटकर एवं थोक विक्रेता अपने आर्डर उत्पादकों को देंगे। इसके अतिरिक्त उत्पादकों को अपने उत्पादनों के विपणन के लिए उत्तर प्रदेश में मौजूद थोक व्यवसायियों, एजेन्टों व आढ़तियों से व्यापारिक संबंध बनाने का अवसर प्राप्त होगा। इस फेयर में उत्तर प्रदेश के उत्पादकों के अतिरिक्त दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता, आगरा और बंगलौर के उत्पादक भी अपने उत्पादनों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस फेयर में 1000 से अधिक थोक फुटकर विक्रेताओं के आगमन की संभावनाएं हैं। मुख्य रुप से सौरभ जैन, राहुल अग्निहोत्री, देव राजकुमार, दिनेश अवस्थी, सुरेश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, नजम हमराज आदि लोग उपस्थित थे।