अल्हागंज - अचानक लगी आग से छह परिवारों की सम्पत्ति स्वाहा
अल्हागंज 20 सितम्बर 2016. क्षेत्र के गांव कुडरी में रविवार की रात को अचानक लगी आग में छह परिवारों का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे और कहां से लगी इसके बारे में ग्रामीण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करके हुऐ नुकसान का आकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है।
ग्रामीणों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बीती रात को मध्य रात्री के करीब जब सभी गांव वाले सो रहे थे, तभी अचानक घरों के पास ही भीषण आग जलने लगी। जब तक सोये ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग उनके छप्परों में प्रवेश कर गई जिससे महेन्द्र पुत्र रामविलास, महिपाल पुत्र रामविलास, सत्यपाल पुत्र मुन्नू, राजीव पुत्र भूरे, रामकिशोर पुत्र प्यारे, वेदराम पुत्र रामचरन के कच्चे घरों में रखे अनाज, नगदी, कपड़े, बिस्तर, चारपाई आदि जलकर खाक हो गई।
ग्रामीणों ने किसी प्रकार पानी डालकर आग पर क़ाबू पाया। अग्निकाण्ड की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, दूसरी तरफ अग्नि पीड़ितों की खान पान सम्बन्धी समस्या को देखकर ग्राम प्रधान जसवन्त सिंह वर्मा ने सभी को पाँच-पाँच सौ नगद धनराशि देकर मदद की तथा कोटेदार कुलवीर यादव ने भी सभी पीड़ितों को नि:शुल्क राशन दिया.