कानपुर - पनकी में चोरों का आतंक जारी, सब्जी मंडी से चुराई पत्रकार की मोटर साइकिल
कानपुर 19 सितम्बर 2016 (आशीष त्रिपाठी). पनकी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदातों से क्षेत्रीय जनता परेशान है। वहीं पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। ऐसा ही मामला है पनकी बी ब्लाक निवासी पत्रकार गौरव तिवारी का, इनकी मोटरसाइकिल बीती रात पनकी सब्जी मंडी से चोरी हो गई।
पीड़ित गौरव तिवारी ने बताया कि रविवार की रात 9:00 बजे वो सब्जी मंडी में गाड़ी खड़ी करके सब्जी खरीदने गये थे । थोड़ी देर बाद वापस आये तो उन्होंने देखा कि उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (GJ-1-MC 9188) वहां से गायब थी। चोरी की सूचना उन्होंने तत्काल डायल 100 नंबर पर दी। सूचना देने पर भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। काफी ढूंढ़ने के बाद पीड़ित ने पनकी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।