कानपुर - गुजैनी में दूसरे दिन भी जारी रहा चोरों का कहर
कानपुर 27 सितम्बर 2016(मोहित गुप्ता). पुलिस के आलाधिकारी चोरों के आतंक को रोकने के लिए कितनी भी टीम गठित कर लें, लेकिन चोर बेख़ौफ़ घूम घूम कर चोरी कर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी जे सेक्टर हनुमान पार्क के प्राथमिक विद्यालय में देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
प्रधानाचार्य अधीर शुक्ला ने खुलासा टीवी को बताया की विद्यालय दोपहर 1:30 बजे बन्द हो जाता है, जिसके बाद सभी लोग घर चले गए थे। सुबह जब सफाई कर्मचारी राजकुमारी सफाई के आई तो प्रधानाचार्य कक्ष, स्टोर रूम व अन्य कई कमरों के ताले टूटे मिले। जिसमें से 10 बाल्टी, 6 कुर्सी, 50 खाने की प्लेटों पर हाथ साफ कर दिया गया था। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुँची थी।