उज्वला योजना के तहत केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बाँटे 120 फ्री गैस कनेक्शन
शाहजहांपुर 10 सितम्बर 2016. केन्द्रीय मंत्री कृष्णाराज ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आज बरनई गाँव में गैस कनेक्शन वितरित किये। रोजा गैस एजेन्सी के तत्वाधान में 120 लोगों को गैस कनेक्शन दिये गये। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह योजना मुख्य रूप से गरीब माँ बहनों की सुरक्षा और सेहत हेतु बनाई है।
हमारे देश में गरीब माँ बहनें मिट्टी से बने चूल्हों पर खाना पकाती थीं, जिससे वायु प्रदूषण के साथ माँ बहनों को दमा व सांस की बीमारी हो रही थी। गैस कनेक्शन मिलने से इन सब परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। गैस कनेक्शन पाकर गरीब परिवारों के चहेरे पर मुस्कान छा गई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में किसी भी गैस एजेन्सी मालिक ने इस योजना में गड़बड़ की तो किसी भी कीमत पर उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर पेट्रोलियम गैस प्रतिनिधि पंकेश मिश्र, पूर्व महामंत्री सत्यपाल सिंह चौहान, शान्ति प्रकाश अवस्थी, सत्यप्रकाश, देवेश सिंह, प्रियंक त्रिपाठी, अनिल सिंह, दिनेश दीक्षित, पंकज गुप्ता, संदीप, रामनिवास दीक्षित, सुबोध मिश्रा आदि लोग मौजूद रहें।