कानपुर - भाजपाइयों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
कानपुर 20 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). भारतीय जनता पार्टी ने आज बर्रा बाईपास पर आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। जानकारी के अनुसार आज दोपहर बर्रा मंडल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवादी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का प्रतीकात्मक शव लेकर उसकी यात्रा गुलाबी बिल्डिंग कर्रही से लेकर बर्रा बाईपास चौराहे तक निकाली गई।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने मिल कर नवाज शरीफ का पुतला आग के हवाले किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद के नारे लगाये।इस मौके पर पंकज गुप्ता, अनिरुद्ध पांडेय, सुनील अग्निहोत्री, अजय शर्मा, राकेश पांडेय, दिलीप त्रिपाठी, नीलम गुप्ता, राजीव चक्रवर्ती, पुष्पेन्द्र शुक्ला व कई स्कूली छात्र मौजूद रहे।