विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा 21 सितम्बर को करेगी विशाल सम्मेलन का आयोजन
कानपुर 15 सितम्बर 2016 (शीलू शुक्ला). अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वधान में आज कानपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में सूरज बली विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी 21 सितंबर दिन बुधवार को विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि रामआसरे विश्वकर्मा अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश होंगे। विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से संगठन के ढांचे को मजबूत करके, सदस्यता अभियान चलाकर बूथ स्तर तक समाज की जनगणना संगठन के माध्यम से स्वयं कराना, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की सरकार में समुचित भागीदारी सुनिश्चित करना, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित वह सम्मानित करना, सामूहिक शादी समारोह आयोजित कर फिजूलखर्ची बचाना, समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से पुन: जीत दिलाना आदि उद्धेश्यों की पूर्ती की जायेगी। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से शिवकुमार शर्मा, सूरज बली विश्वकर्मा, डॉ डी.के विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।