बरेली - 5 लोगों की हत्या से क्षेत्र में फैली दहशत
बरेली 15 सितम्बर 2016 (अभय चौहान). एक ही परिवार 5 लोगों की हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में लगी हुई है। इस मामले में पहले माँ और बच्चों के शव मिलने पर पुलिस को पति पर शक था मगर जब पति का भी शव मिला तो पुलिस भी चक्कर में पड़ गई है।
मामला है बरेली के थाना हाफिजगंज के गाँव तिहरा का, जहाँ के रहनेवाले सुच्चा सिंह का पत्नी से इस बात को लेकर विवाद रहता था की वह सुन्दर नहीं है, पति पत्नी की ये लड़ाई गाँव में सभी जानते थे। सबसे पहले पुलिस को जानकारी मिली कि सुच्चा सिंह की पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या हो गई है। पुलिस ने जाकर गाँव में जानकारी ली तो पहले पति को ही आरोपी माना गया। मगर बाद में पता चला कि घर से 100 मीटर की दूरी पर भी शव पड़ा है, पति के शव को देखकर पुलिस का लगाया अनुमान गलत साबित हो गया। पति के शव के पास उसकी मोटर साईकिल भी पड़ी थी, फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं जहाँ शव मिला है वहां पर कटीले तार भी हैं जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पति की मौत वारदात करके भागते समय कटीले तारों में उलझकर गिर जाने से हुई है।
मामला है बरेली के थाना हाफिजगंज के गाँव तिहरा का, जहाँ के रहनेवाले सुच्चा सिंह का पत्नी से इस बात को लेकर विवाद रहता था की वह सुन्दर नहीं है, पति पत्नी की ये लड़ाई गाँव में सभी जानते थे। सबसे पहले पुलिस को जानकारी मिली कि सुच्चा सिंह की पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या हो गई है। पुलिस ने जाकर गाँव में जानकारी ली तो पहले पति को ही आरोपी माना गया। मगर बाद में पता चला कि घर से 100 मीटर की दूरी पर भी शव पड़ा है, पति के शव को देखकर पुलिस का लगाया अनुमान गलत साबित हो गया। पति के शव के पास उसकी मोटर साईकिल भी पड़ी थी, फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं जहाँ शव मिला है वहां पर कटीले तार भी हैं जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पति की मौत वारदात करके भागते समय कटीले तारों में उलझकर गिर जाने से हुई है।