कानपुर - साईकल स्टैंड कर्मी ने की छात्राओं के साथ छेडखानी
कानपुर 20 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के बीपी गुप्ता गर्ल्स इंटर कालेज में छात्राओं ने स्कूल के ही साईकल स्टैंड कर्मी पर छेडछाड करने का आरोप लगाया है। यही नहीं कालेज के प्राचार्य ने छात्राओं का पक्ष लेने के बजाय उल्टा फेल करने की धमकी देकर सभी को शांत करा दिया।
जानकारी के अनुसार दादा नगर निवासी स्वीट हॉउस मालिक की बेटी रिया(काल्पनिक नाम) गोविन्द नगर स्थित बीपी गुप्ता स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। छात्रा ने खुलासा टीवी को बताया की स्कूल में साईकल स्टैंड लगाने वाला गामा (59) अकसर लड़कियों के साथ छेडछाड व अश्लील हरकतें करता है। जिससे स्कूल की कई छात्रायें त्रस्त होकर स्कूल छोड़ चुकी हैं। छात्रा ने कहा कि ऐसी हरकतें वो उसके साथ कई दिनों से कर रहा था जिसकी शिकायत उसने प्रधानाचार्य से भी की थी लेकिन प्रधानाचार्य ने उल्टा उसे ही फेल करने की धमकी देकर मामला शांत करा दिया। उधर दूसरी छात्रा प्रियंका ने बताया की इस घटना से परेशान होकर आज उसने अपने मामा को सूचना दी, जिस पर उसके मामा ने जाकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाई कर दी है।