सिंधु जल संधि विवाद : पाकिस्तान की विश्व बैंक से हस्तक्षेप की गुहार
इस्लामाबाद 28 सितम्बर 2016 (वार्ता). पाकिस्तान
ने सिंधु जल संधि मुद्दे पर विश्व बैंक से हस्तक्षेप की मांग करते हुए नीलम
और चिनाब नदियाें पर भारत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाए
जाने की अपील की है। पाकिस्तान के समाचारपत्र ‘डान’ ने वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास से जारी बयान के हवाले से यह रिपोर्ट दी। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने नीलम और चिनाब नदियों
पर भारत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर यह कहते रोक लगाने की अपील
की कि इससे उनके देश के निचले इलाकों में नदी के बहाव में कमी आएगी।