आजम खान ने छोटे बेटे अब्दुल्ला को राजनीति में उतारा
रामपुर, 04 सितंबर 2016 (IMNB)। पिछले काफी वक्त से कयास लगाए जा
रहे थे कि आजम खान अपनी सियासी विरासत के तौर पर अपने दूसरे बेटे अब्दुल्ला
आजम को सियासत में उतारेंगे. शनिवार को ये साफ हो गया, जब रामपुर में आजम
खान ने इसका ऐलान कर दिया. आजम खान ने रामपुर की स्वार टांडा सीट से बेटे
की उम्मीदवारी की घोषणा की है.
आजम ने हालांकि इसका ऐलान कर दिया है लेकिन खुद
को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताते हुए कहा उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले पर आखिरी
मुहर तो मुलायम सिंह या अखिलेश यादव ही लगाएंगे. बहरहाल परिवारवाद अब
समाजवाद की नई परिभाषा बनती दिख रही है.