करंट लगने से ऊंचाई से गिरा प्राइवेट लाइन मैन, हालत गंभीर
कानपुर 30 सितम्बर 2016. आगामी 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बहु प्रतीक्षित
कार्यक्रम की तैयारियां आनन फानन में की जा रही है। कार्यक्रम की तैयारियों
में अधिकारियों की द्वारा जल्दबाजी के चलते एक प्राइवेट बिजली कर्मचारी की
जान पर उस समय बन आई जब बिना शट डाउन किये उसको बिजली के खम्भे पर चढाकर
लाईन ठीक कराई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार धमाके के साथ तेज करंट का झटका लगने से प्राइवेट
कर्मी बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। उसके साथी कर्मचारी तुरन्त घायल
को पास के निजी अस्पताल में ले गये जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई
है। विदित हो कि सूबे के मुख्यमंत्री मेट्रो सहित 32 हजार करोड की विकास
योजनाओं का शिलान्यास करने शहर आ रहे हैं और सारे कार्यक्रम बृजेन्द्र स्वरूप
पार्क पालिका स्टेडियम में हो रहे हैं। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा
आनन फानन में कराई जा रही है। जहां पार्क कूडा घर में तब्दील हो चुकी थी
तो वही सडकों के नाम पर गडढे ही बचे थे। जल्दबाजी से सभी कार्यों को पूरा
कराया जा रहा है और यही जल्दबाजी बिजली के प्राइवेट कर्मचारी की जान की आफत
बनी गयी। सूत्रों के अनुसार प्राइवेट लाइनमैन को बिना शट डाउन किये खम्भे पर चढा दिया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उमेश उर्फ भूरे खम्भे पर चढ कर अभी लाईन ठीक
ही कर रहा था कि अचानक धमाके साथ उमेश खम्भे से नीचे गिरा और तडपने लगा।
उसके साथी कर्मचारियों ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया जहां
उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उमेश का सारा शरीर तेज करंट की चपेट में आने
से झुलस गया है और खम्भे से गिरने के कारण उसकी पसलियों में भी फैक्चर हो
गया है।