कानपुर- पनकी में जारी है वाहन चोरों का प्रकोप
कानपुर 27 सितम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में वाहन चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अभी बीते 19 सितम्बर को पनकी सब्जी मंडी से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी और आज फिर से थाने के पास से मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार पनकी सरायमीता निवासी दीनानाथ वर्मा पुत्र छोटे लाल की मोटरसाइकिल आज अारोग्या हॉस्पिटल के बाहर से चोरी हो गई। पीड़ित दीनानाथ ने बताया कि आज सुबह वह अपनी बहन सीमा देवी को डाक्टर को दिखाने के लिए मोटरसाइकिल से अरोग्या हॉस्पिटल आये थे। मोटरसाइकिल को अस्पताल के बाहर खड़ा करके अन्दर गये और जब वापस आये तो देखा कि उनकी हीरो होण्डा फैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP-78-DK-2225) वहां से गायब थी। काफी ढूंढने के बाद पीड़ित ने पनकी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।